भाजपा ने आप के दो बागियों समेत 4 महिलाओं को मौका दिया, एक भी मुस्लिम नहीं; पार्षदों की पौ बारह

दिल्ली की सत्ता में वापसी की पूरी कोशिश कर रही भाजपा ने शुक्रवार को 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने जीत के लिए अपने उम्मीदवारों की जातीय समीकरण, छवि को ध्यान में रखा है। सूची में मौजूदा और पुराने उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है।


आम आदमी पार्टी से आए 2 विधायकों, चार महिला, 11 एससी, 2 सिखों, 15 मौजूदा और पूर्व निगम पार्षदों को भी जगह दी गई है। 57 प्रत्याशियों की इस सूची में मुस्लिम उम्मीदवार को तरजीह नहीं दी गई है। पार्टी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि केजरीवाल के सामने कौन उतरेगा। आप के राघव चड्ढा के सामने आरबी सिंह को लाया गया है। वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया के सामने रवि नेगी मैदान में होंगे। आम आदमी पार्टी के ही सौरभ भारद्वाज के सामने शिखा राय को उतारा गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नामों की घोषणा करते हुए कहा कि बाकी बची 13 सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।


पार्टी ने 6 मौजूदा और 9 पूर्व पार्षदों पर जताया भरोसा


पार्टी ने एक बार फिर बड़ी संख्या में एमसीडी के पार्षदों पर दांव पर लगाया है। भाजपा उम्मीदवारों की सूची देखें तो पता चलता है कि मौजूदा छह और नौ पूर्व पार्षदों पर पार्टी ने मेहरबानी दिखाई है। शिखा राय दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पार्षद हैं, उन्हें ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है। कैलाश सांखला साउथ एमसीडी से पार्षद हैं, वह मादीपुर से लड़ेंगी। नॉर्थ एमसीडी में स्थाई समिति के चेयरमैन जय प्रकाश को सदर बाजार से उम्मीदवार बनाया है। पार्षद विजय भगत, किरण वैद्य और मनीष चौधरी को भी टिकट दिया है। जिन पूर्व पार्षदों को टिकट दिया गया है, उनमें रेखा गुप्ता को शालीमार बाग से, आशीष सूद को जनकपुरी से, शैलेंद्र मांटी को मालवीय नगर से, खुशी राम को आंबेडकरनगर से, योगेंद्र चंदोलिया को करोल बाग से, रविंद्र गुप्ता को मटिया महल से, लता सोढ़ी को बल्लीमारन से, सुमन गुप्ता को चांदनी चौक से व महेंद्र नागपाल को वजीरपुर से- शामिल हैं।